हत्यारोपी पर कार सवारों ने बरसाई गोलियां, मौके पर ही तोड़ा दम
- प्रेम प्रसंग की आशंका
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र में बुधवार सुबह कार सवार एक युवक की कुछ अन्य युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। साथ ही आरोपियों की तलाश में घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। प्राथमिक जांच के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। इसी बीच पता चला है कि मृतक युवक पर हत्या का आरोप है। इस मामले में जमानत पर चल रहा है। मृतक की पहचान जिले के गांव अमीन निवासी रवि उर्फ गोरखा के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करीब 3 साल पहले गांव के अंकुश नामक युवक की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में रवि भी आरोपी था, जो अब बीते करीब 2 महीने से जमानत पर आया हुआ था।
बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे गांव से डीएन कॉलेज की तरफ जा रहा था। रास्ते में सलारपुर रोड पर एक दुकान से म्यूजिक हेडफोन केबल ली। जैसे ही गाड़ी में बैठने लगा, पीछे से आई रिट्ज कार में आए युवकों में से एक ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी। कार छोड़ भागने की कोशिश की, मगर भाग नहीं सका। सिर पर गोली लगने की वजह से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सूचना के मिलने के तुरंत बाद डीएसपी रविंद्र तोमर, कृष्ण गेट थाना प्रभारी सुनील वत्स की टीमों के अलावा एफसीएल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से 7 कारतूस बरामद किए हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि अभी तक की जानकारी के मुताबिक इस हत्या को गांव के युवक की हत्या के चलते पनपी रंजिश और प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा ज रहा है।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment