निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की तीन सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा की
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को राज्यसभा की तीन सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी है। गुजरात में राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव होंगे। ये दोनों सीटे भारतीय जनता पार्टी अभय भारद्वाज और कांग्रेस के अहमद पटेल के निधन से खाली हुई हैं। असम में एक सीट के लिए उपचुनाव कराये जायेंगे।
बोडो लैंड पीपुल्स फ्रंट के सदस्य बिस्वाजीत डैमरी के इस्तीफे के कारण ये सीट खाली हुई है। इस महीने की ग्यारह तारीख को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी और पहली मार्च को चुनाव होगा। निर्वाचन आयोग ने संबंधित पार्टियों से कहा है कि वे राज्य सरकार और गृहमंत्रालय द्वारा कोविड 19 के दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे।आयोग ने गुजरात और असम के मुख्य सचिवों को निर्देश दिया है कि वे प्रत्येक राज्य से एक- एक वरिष्ठ अधिकारी तैनात करें जो कोविड 19 महामारी की रोकथाम से संबंधित उपायों के बारे में निर्देश का पालन करायें। आयोग ने गुजरात और असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को चुनाव का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

.jpg)
.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment