पिस्तौल के बल पर आढ़ती से लगभग नौ लाख की लूट
जींद। हरियाणा के जींद जिले में शुक्रवार की शाम को नरवाना के आर्य नगर में बाईक पर सवार तीन नकाबपोश लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर एक आढती से 8 लाख 85 हजार रुपये लूट लिए । वहीं आढती को बचाने के लिये आई महिलाओं की तरफ भी उन लोगों ने हवा में गोली चलायी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आढ़ती की पहचान जयपाल बसंल के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि वह किशनचंद का रहने वाला था । पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को कस्बे के बैंक से रूपये निकलवाकर आर्य उप नगर के रास्ते अपने घर जा रहा था, लेकिन बैंक के बाहर से पीछा कर रहे बाइक सवार तीन नकाबपोश युवकों ने उसकी स्कूटी को ओवरटेक करके उसका रास्ता रोका और पिस्तौल तान दी और रुपये लेकर फरार हो गये ।
उन्होंने बताया कि इस दौरान बीच गली में बैठी कुछ महिलाएं भी उनकी ओर भागी तो एक नकाबपोश युवक ने उनकी तरफ पिस्तौल तान दी और हवा में गोली चलायी । पुलिस ने बताया कि वह मामले की जांच कर रही है ।
---


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment