तीन अंडों के लिए उलझ गए पति-पत्नी, थाने पहुंचा मामला...
मामला सुन भौंचक्के रह गए पुलिसकर्मी
मुंबई। 'संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे' ये कहावत तो आपने खूब सुनी ही होगा. तमाम लोग सेहत बनाने के लिए डेली रुटीन में अंडे का सेवन करना बेहतर मानते हैं. लेकिन क्या सोच सकते हैं अंडे पति-पत्नी की तकरार की वजह भी हो सकते हैं. विवाद भी छोटा-मोटा नहीं अंडों पर हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि आपस का मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया। ये घटना है कि महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के साखरखेरडा गांव की है. जहां पर पति-पत्नी अंडों के लिए ऐसा झगड़ा कर बैठे कि पुलिस को बीच-बचाव में आना पड़ा।
पुलिस के मुताबिक अंडों पर हुई लड़ाई के बाद पति-पत्नी खुद ही एक दूसरे की शिकायत करने थाने में आ गए. पहले तो पुलिस ने इस दंपत्ति विवाद पर खास ध्यान नहीं दिया लेकिन जब उन्हें इस बात का पता चला कि पति-पत्नी के बीच हुए विवाद की जड़ मुर्गी के 3 अंडे हैं तो पुलिसकर्मी भौंचक्के रह गए. फिर थाने में दंपत्ति का पूरा मामला सुना गया. दोनों पति-पत्नी ने अंडों को लेकर हुई विवाद का मामला बताया और एक दूसरे के खिलाफ शिकायतें की।
थाने में पति ने पुलिस अधिकारी को बताया कि वह बाजार से 3 अंडे लाया था और पत्नी से कहा कि इसकी भुर्जी बना देना. पत्नी ने अंडे की सब्जी तो बनाई लेकिन वह सब्जी उसने अपनी बेटी को खिला दी. जब वह वापस आया तो उसने अपनी पत्नी से अंडे की भुर्जी लाने के लिए कहा. इस पर पत्नी ने बताया कि अंडे की भुर्जी तो बेटी ने खा ली है. इस बात पर दोनों के बीच झगड़ा होना शुरू हो गया. दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया. जहां एक ओर पति-पत्नी एक दूसरे पर गुस्सा झाड़ रहे थे तो वहीं थाने के कर्मचारियों को इस मामले पर हंसी आ रही थी।
साखरखेरड़ा पुलिस अधिकारी ने भी बहुत ही अनोखे ढंग से पति-पत्नी बीच का विवाद सुलझाया. दोनों के विवाद को सुलझाने के लिए पुलिस अधिकारी ने एक सिपाही को 3 अंडे लाने के लिए बाजार भेजा जो बाद में उस दंपत्ति को दे दिये गये. तब जाकर दोनों के बीच झगड़ा सुलझा और वो मुस्कुराते हुए अपने घर चले गए।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment