दर्दनाक सड़क हादसा, पिकअप और ट्रक की भिड़ंत, 7 की मौत
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया शोक
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सुबह बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। वाराणसी से अंतिम संस्कार कर लौट रहे पिकअप सवार लोग मंगलवार को बड़े हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर घायल हो गए। ये हादसा जलालपुर थाना इलाके के लहनपुर के पास हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कलेक्टर ने सात लोगों के मौत की पुष्टि की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे पर शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर पीडि़तों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- उत्तर प्रदेश में वाराणसी-जौनपुर सीमा के पास हुए एक सड़क हादसे में लोगों की मौत का दुखद समाचार मिला है। मैं इन सभी लोगों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, साथ ही इस दुर्घटना में घायल लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जलालपुर थाना क्षेत्र के लहगपुर गांव के पास उस समय हाहाकार मच गया, जब वाराणसी से दाह संस्कार कर लौट रही एक पिकअप और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग दहल गए। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल पर ही 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर और 8 लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए। अस्पताल ले जाते समय एक ने दम तोड़ दिया तो कुछ समय बाद एक और की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पहुंची और बचाव कार्यों में जुट गई थी। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक शहर डॉ संजय कुमार ने बताया कि एक पिकअप में सवार लोग वाराणसी से दाह संस्कार करके जौनपुर लौट रहे थे। घटना जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर और कलेक्टर मनीष कुमार वर्मा ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों और परिजनों से मुलाकात की।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment