युवक के हाथ-पैर और सिर काट डाले, लापता युवक का शव स्टेशन के पीछे फेंका
सीवान। बिहार में सीवान में एक पिता का कलेजा तब फट गया, जब उन्होंने 18 घंटे से लापता अपने बेटे की लाश देखी। किसी ने उनके बेटे की न केवल बेरहमी से हत्या की, बल्कि उसके दोनों हाथ-पैर और सिर भी काट डाले। युवक की क्षत-विक्षत लाश मैरवा रेलवे स्टेशन के पीछे एक बंद बोरे से मंगलवार दोपहर को बरामद हुई तो इलाके में सनसनी फैल गई। बोरे को खोला गया तो युवक का केवल धड़ मिला। दोनों हाथ-पैर और सिर गायब थे। अपने कलेजे के टुकेड़े की ऐसी हालत देख पिता फूट-फूटकर रोने लगे।
शव को देखने के लिए स्टेशन पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस वहां पहुंची और स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानेदार संजीव कुमार ने बताया कि स्टेशन के पीछे से एक युवक का धड़ बरामद हुआ है। उसके दोनों हाथ-पैर और सिर की तलाश की जा रही है। इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। धड़ हत्या के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। मृतक की पहचान माल गोदाम रोड के चाय विक्रेता छोटेलाल पटेल के बेटे राजेश पटेल के रूप में हुई है।
मृतक के पिता का कहना है कि राजेश सोमवार शाम से अपने घर से अचानक गायब हो गया था। काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं लौटा। इसके बाद मंगलवार सुबह भी उसकी खोजबीन लेकिन नहीं मिला। दोपहर में उसकी लाश स्टेशन से बरामद हुई तो सन्न रह गए। उन्होंने पुलिस के हत्यारे की गिरफ्तारी मांग की।
पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों ने रेलवे स्टेशन के पीछे जीआरपी क्वार्टर के पास लावारिस जूट के बोरे को लोगों ने देखा। इसके बाद बोरे को खोलकर कुछ लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया। जहां बोरा रखा हुआ था वहां खून के कोई भी निशान नहीं मिले। देखते ही देखते लोगों की भीड़ स्टेशन पर लग गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment