ट्रक ने अचानक स्पीड कम की तो पीछे आ रही गाड़ी ने मारी टक्कर, 1 की मौत
श्रीगंगानगर। श्रीनाथावाला से कालुवाला की ओर फ्लाइओवर के पास गुरुवार सुबह क्रूजर गाड़ी एक ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था की गाड़ी में सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं, करीब 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए श्रीगंगानगर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक के शव को फिलहाल मोर्चरी में रखवाया गया है।
पुलिस के अनुसार हादसे की वजह कोहरा है। जहां क्रूजर गाड़ी आगे चल रहा ट्रक से भिड़ गई। हादसे में गाड़ी के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके से गुजर रहे लोगों और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। 3 गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। 10 का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। घटना के बाद सदर और जवाहरनगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार जैतसर का रहने वाला परिवार रिश्तेदारी में प्रोग्राम में जा रहे थे। नाथावाला से कालुवाला की ओर फ्लाइओवर से पहले आगे चल रहे ट्रक की गति अचानक कम होने से पीछे आ रही क्लूजर ट्रक में जा घुसी। हादसे में जैतसर निवासी 30 वर्षीय संदीप पुत्र ओमप्रकाश की मृत्यु हो गई। हादसा घने कोहरे के कारण हुआ। विजिबिलिटी सुबह 10 बजे तक 5 मीटर के करीब ही थी।
--


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment