तीन दिन से लापता चिकित्सक का शव मिला
अमेठी (उप्र)। अमेठी जिले में जामो थाना क्षेत्र के जामो कस्बे के रहने वाले एक निजी चिकित्सक का शव शनिवार की रात पुलिस ने बरामद किया।
पुलिस के अनुसार तीन दिन से लापता निजी क्लीनिक चलाने वाले चिकित्सक का शव जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मरौचा के जंगल में मिला है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पैसे के लेन-देन में चिकित्सक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुर अरुण कुमार दुबे ने रविवार को बताया कि 40 वर्षीय चिकित्सक जयकरन प्रजापति 11 फरवरी की शाम से लापता थे। उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को जयकरन प्रजापति की मोटरसाइकिल और मोबाइल जगदीशपुर थाना क्षेत्र के संभई नाले के नीचे जंगल में मिला था। उन्होंने बताया कि जयकरन प्रजापति का शव बीती रात जगदीशपुर जायस मार्ग पर मरौचा के जंगल मे मिला है। शव अधजला है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस बीच निजी चिकित्सक के पिता ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे की पीट-पीट कर हत्या की गई है। जयकरन प्रजापति के पिता गंगाराम ने आज पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि सरिया से पीट-पीट कर उनके बेटे की हत्या की गई है। उन्होंने आरोप लगाया, हत्यारों ने पांच फुट गहरा गड्ढा खोदकर उसमें शव को रखकर जला दिया। मेरे सामने ही पुलिस ने गड्ढे से मिट्टी हटाकर शव को बाहर निकाला। जयकरन के भांजे अमित कुमार प्रजापति ने दावा किया कि पैसे को लेकर उनके मामा की हत्या की गई है। अमित ने एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment