कार के कुएं में गिरने से दो लोगों की मौत
जालना। महाराष्ट्र के जालना जिले में जामवाड़ी इलाके में एक कार के कुएं में गिरने से एक महिला और पांच साल की एक बच्ची की मौत हो गई। तीन दिन के भीतर वाहन के कुएं में गिरने की यह दूसरी घटना है।
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस निरीक्षक यशवंत बगुल ने कहा कि 35 वर्षीय आरती फंडाडे और उनकी बेटी माही की इस घटना में मौत हो गई। वहीं उनके पति गोपाल फंडाडे, उनकी डेढ़ वर्षीय बच्ची और 17 साल के किशोर जय वानखेड़े सुरक्षित हैं। निरीक्षक ने कहा कि वाहन जब कुएं में गिर रहा था तो उसी दौरान बच्ची कार से बाहर गिर गई। फंडाडे और वानखेड़े कुएं से बाहर निकल आए। ये सभी वाशीम के मनोरा के रहने वाले हैं और औरंगाबाद से आ रहे थे।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment