बस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, दो किसानों की मौत
बहादुरगढ़। बहादुरगढ़ में बुधवार सुबह कोहरा छाया रहा। घने कोहरे के कारण सड़क हादसे में दो किसानों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आसौदा से केएमपी होते हुए पंजाब घर जा रही किसानों की ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज रफ्तार से जा रही निजी बस ने टक्कर मार दी। हादसे में पंजाब के बठिंडा के गांव कुदा निवासी गुरदास सिंह (60) व अजायब सिंह (60) मौके पर मौत हो गई, जबकि रेशम सिंह (38) व रामकुमार (55) घायल हो गए। बादली डीएसपी अशोक कुमार के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग- 9 पर जाखौदा बाईपास के पास हुआ है। घायलों को बहादुरगढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया है। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक मौके पर बस छोड़कर फरार हो गया। बस को कब्जे में ले लिया है। आसौदा थाने में केस दर्ज कराया गया है।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment