पत्नी की फावड़े से हमला कर हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
बदायूँ (उप्र)। जिले के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति ने कथित रूप से घरेलू कलह के चलते अपनी पत्नी की फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी। आरोपी पति को हत्या में प्रयुक्त फावड़े के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिद्धार्थ वर्मा ने बताया, फैजगंज बहेटा थाना क्षेत्र के गनगोली गाँव का रहने वाला आरोपी हरदेव मानसिक रूप से कमजोर है। आरोपी अपनी पत्नी उषा (45) के साथ रहता था। उन दोनों का आये दिन झगड़ा होता था। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी हरदेव ने उषा की फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी है। आरोपी हरदेव को हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।'' उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment