फार्मा कम्पनी डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेट्री ने स्पुतनिक-5 वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मांगी
नई दिल्ली। जानी-मानी दवा निर्माता कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रिज ने भारत के औषधि महानियंत्रक से कोरोना के इलाज के लिए स्पुतनिक-फाइव के आपात इस्तेमाल की अनुमति मांगी है।
हैदराबाद से संचालित इस कंपनी ने कल कहा कि इस दवा के संबंध में तीसरे चरण का अध्ययन 21 फरवरी तक पूरा हो जाएगा। डॉ. रेड्डीज ने पिछले वर्ष सितम्बर में रशियन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड के साथ स्पुतनिक-फाइव के क्लीनिकल ट्रायल और भारत में वितरण अधिकार करने के लिए समझौता किया था।
कंपनी के अब तक के परीक्षण में स्पुतनिक-फाइव को 91.6 प्रतिशत मामलों में सक्षम पाया गया है। यह परिणाम रूस में 19 हजार 866 वालंटियर पर किये गये परीक्षण पर आधारित है। इन सभी वालंटियर को स्पुतनिक-फाइव वैक्सीन की दो डोज दी गई थी। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में यह वैक्सीन 91 .8 प्रतिशत प्रभावी पाई गई है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक जी वी प्रसाद के अनुसार, चिकित्सा विज्ञान की प्रसिद्ध पत्रिका लैंसेट ने इस वैक्सीन को 91.6 प्रतिशत प्रभावी बताया था जो कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। स्पुतनिक-फाइव को गामालेया नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऐपीडेमियोलॉजी एण्ड माइक्रोबायोलॉजी ने विकसित किया है। रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले वर्ष 11 अगस्त को इस वैक्सीन को पंजीकृत किया था। यह पूरी दुनिया में कोरोना की पहली वैक्सीन थी।

.jpg)
.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment