शादी से पहले दो सगी बहनों की उठी अर्थी, मातम में बदला जश्न का माहौल, जानें- क्या है पूरा मामला?
कैमूर। बिहार के कैमूर जिले से गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घटना जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के नुआंव की है, जहां तिलक जाने से पहले दो बहनों की सड़क हादसे में मौत हो गयी. मृतकों में एक युवती दुल्हन है, जिसकी दो दिनों बाद शादी थी. वहीं, दूसरी युवती उसकी बड़ी बहन बताई जा रही है. शादी वाले घर में एक साथ दो बेटियों की मौत हो जाने से मातम पसर गया है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के नुआंव मेला के पास दोनों बहनों को अनियंत्रित पिकअप ने रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही बड़ी बहन की मौत हो गई. जबकि छोटी बहन ने इलाज के लिए वाराणसी ले जाने के दौरान बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इधर, घटना के बाद आरोपी पिकअप चालक गाड़ी लेकर भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया.
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क पर ही रख कर 4 घंटे तक सड़क जाम रखा. इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम हटवाया.
मिली जानकारी अनुसार मृतक दोनों बहनें उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले की रहने वाली थीं. पुलिस के अनुसार बड़ी बहन और बहनोई बाइक से आ रहे थे. इसी बीच बाजार में छोटी बहन की नजर जब उनपर पड़ी तो उसने रुकने इशारा किया. इसके बाद दोनों सड़क के किनारे खड़े होकर बातें करने लगीं. इस दौरान अनियंत्रित पिकअप दोनों बहनों को रौंद दिया, जिससे बड़ी बहन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, दूसरे की इलाज के लिए जाने के दौरान बीच रास्ते में ही मौत हो गई।
मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि घटना से नाराज ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किया गया था. आरोपी पिकअप ड्राइवर पकड़ा गया है।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment