बालक का शव नाले से बरामद, आरोपी हिरासत में
प्रतापगढ़ (उप्र)। प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र में एक नाले से पुलिस ने शनिवार को एक बालक का शव बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने बताया कि काशीराम कॉलोनी निवासी श्यामू ने शुक्रवार को पुलिस को शिकायत दी थी कि उसका बेटा दीपक 17 फरवरी की शाम से लापता है। मीणा के मुताबिक तहरीर मिलने पर पुलिस ने अपहरण समेत सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को शनिवार सुबह सरोज चौराहा, काशीराम कॉलोनी के पीछे नाले में दीपक का शव पड़े होने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि कोतवाली नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment