हाथों पर नहीं रच सकी मेहंदी, मंगेतर संग दुनिया से विदा हो गई सिमरन
मथुरा। हाथों पर मेहंदी रचने से पहले ही बदायूं की रहने वाली सिमरन इस दुनिया से ही विदा हो गई। उसका मंगेतर मनीष भी मथुरा जिले में हुए दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। चार महीने पहले ही दोनों की सगाई हुई थी। 13 मई को सिमरन और मनीष शादी के बंधन में बंधने वाले थे। लेकिन शनिवार को राया क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दोनों की जान चली गई। इस हादसे में सिमरन के छोटे भाई और बहन की भी मौत हो गई है।
पुलिस के अनुसार मथुरा-अलीगढ़ मार्ग पर शनिवार तड़के राया कोयल रेलवे फाटक के पास ट्रक में पीछे से ओमनी वैन घुस गई थी। सड़क हादसे में बदायूं निवासी प्रभाकर शर्मा की पुत्री सिमरन (20), काजल शर्मा (14) व पुत्र रोहित शर्मा (18) और सिमरन का मंगेतर मनीष (22) पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी गांव रिठौरा, बरेली की मौत हो गई, जबकि प्रभाकर शर्मा, उनकी पत्नी नीलम (41), बेटी मुस्कान (16) और वैन चालक अमरपाल (42) पुत्र वासुदेव घायल हो गया। ये लोग राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए जा रहे थे।
मनीष के पिता सत्यपाल ने बताया कि दोनों शादी को लेकर काफी खुश थे। मनीष और सिमरन ने बड़े ही सपने संजोए थे। मनीष ससुराल वालों के साथ मेहंदीपुर बालाजी दर्शन को निकला था। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। एक ही परिवार के तीन भाई-बहन के साथ सिमरन के मंगेतर की मौत ने दो परिवारों पर पहाड़ सा टूट गया है। हादसे में घायल प्रभाकर शर्मा और नीलम जिला अस्पताल में भर्ती हैं। दंपती को अभी तक चारों की मौत की जानकारी नहीं दी गई है। कारण यह है कि उनकी हालत फिलहाल ठीक नहीं है।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment