युवक ने पहले प्रेमिका का गला घोंटा और फिर उठाया ऐसा खतरनाक कदम !
जयपुर। आमेर थाना इलाके में एक होटल में युवती की गला घोंटकर हत्या करने के बाद आरोपी युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।
मृतक आरोपी युवक रामचंद्र प्रजापत हिंगोनियां बस्सी का रहने वाला था। एडीसीपी सुमित गुप्ता ने बताया कि आरोपी रामचंद्र जयपुर निवासी 23 वर्षीय युवती सपना के साथ शनिवार को होटल श्याम में रुका था। युवती और युवक ने होटल में कमरा लेने के लिए फर्जी आईडी दिया था। रातभर यहां दोनों रुके और रविवार सुबह करीब 11 बजे रामचंद्र कमरे का बाहर से ताला लगाकर होटल से चला गया।
शाम करीब चार बजे होटल का एक कर्मचारी कमरे की तरफ गया तो बाहर से लॉक लगा मिलने पर उसे शक हुआ। उसने रोशनदान से कमरे के अंदर देखा तो एक युवती बेड पर मृत अवस्था में पड़ी थी। इसके बाद अन्य होटलकर्मियों को बुलाकर ताला खोला गया। मृतका के पास पर्स मिला, जिसमें रखे दस्तावेजों के आधार पर युवती और युवक की वास्तविक पहचान की गई है।
एडीसीपी गुप्ता ने बताया कि आत्महत्या करने वाला रामचन्द्र करीब दो साल से मृतका सपना के पति के यहां कपड़ों की दुकान पर काम करता था। इस दौरान रामचन्द्र की नजदीकियां सपना से बढ़ गईं। शनिवार शाम को सपना आंगनबाड़ी में टीका लगाने की कहकर घर से निकली थी। इसके बाद वह रामचंद्र के साथ होटल में पहुंची थी । रामचंद्र होटल पर ही अपनी बाइक छोड़कर रविवार सुबह करीब 11 बजे निकल गया। सपना के दो बेटे हैं और वह करीब दो माह से गर्भवती थी। (प्रतीकात्मक फोटो)


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment