ट्रक की टक्कर से भाजयुमो के दो नेताओं की मौत
सीतापुर (उत्तर प्रदेश)। सीतापुर जिले के विषय क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के दो नेताओं की मौत हो गई।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात मोटरसाइकिल से अपने घर बिसवां लौट रहे अभिषेक अवस्थी और आकाश मिश्रा के वाहन को सीतापुर-बिसवां मार्ग पर एक ट्रक ने टक्कर मार दी। दोनों को गंभीर रूप से घायल अवस्था में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक दोनों युवक भारतीय जनता युवा मोर्चा के स्थानीय नेता थे। इस मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
इस बीच, राज्य सरकार के प्रवक्ता ने लखनऊ में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों की मृत्यु पर दुख जताते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment