4 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में प्रभारी सरपंच गिरफ्तार
सिवनी (मध्य प्रदेश)। जिला मुख्यालय से करीब 14 किलोमीटर दूर नागपुर रोड पर स्थित सांसद आदर्श गांव गोपालगंज की प्रभारी सरपंच को गुरुवार को लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने 4 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
लोकायुक्त उपाधीक्षक जेपी वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत गोपालगंज के भवन में प्रभारी सरपंच राजकुमारी बरकड़े (30) को प्रार्थी जागेश्वर चंद्रवंशी (35) गोपालगंज गांव निवासी से रिश्वत राशि लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रभारी सरपंच द्वारा जागेश्वर की निजी जमीन पर जियो कंपनी का मोबाइल टावर लगाने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांगी गई थी। इसमें बाद में 4 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था। वर्मा ने बताया कि मामले की शिकायत प्रार्थी ने लोकायुक्त पुलिस, जबलपुर में दर्ज कराई। शिकायत की जांच करने के बाद लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने गुरुवार को जागेश्वर को रिश्वत के रुपये लेकर प्रभारी सरपंच के पास पंचायत भवन भेजा। जहां प्रभारी महिला सरपंच ने रिश्वत के रुपये अपने पास रख लिए। इसके बाद लोकायुक्त दल में शामिल अधिकारियों ने प्रभारी सरपंच को रिश्वत के रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment