प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या! प्रेमिका सहित सात पर मुकदमा दर्ज
फिरोजाबाद। उत्तरप्रदेश में फिरोजाबाद के रसूलपुर थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर मृतक की प्रेमिका सहित सात लोगों को नामजद व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
सीटी सीओ हरिमोहन ने बताया कि थाना रसूलपुर क्षेत्र के मोहल्ला प्रेमनगर आसफाबाद निवासी पवन कुमार जाटव (23) पुत्र किताब सिंह का प्रेम संबंध इसी थाना क्षेत्र के मोहल्ला शांतिनगर निवासी आरोपी किरण के साथ पिछले एक साल से चल रहे थे। मृतक पवन कुमार के बड़े भाई आकाश ने आरोप लगाया कि करीब तीन बजे पवन को उसकी प्रेमिका किरण ने फोन कर अपने घर बुलाया जहां उसे मारा-पीटा गया। पवन की चीखें सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को पवन बेहोशी की हालत में मिला। होश आने पर उसने परिजनों का मोबाइल नंबर दिया जिस पर पुलिस ने सुबह करीब सात बजे पवन के परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पवन का भाई आकाश अपनी मां आशादेवी के साथ रसूलपुर थाना पहुंचा तो पवन को पुलिस की गाड़ी में घायल अवस्था में पाया। पुलिस पवन को उसके परिवारजनों के साथ जिला अस्पताल लेकर आई। यहां उपचार के दौरान पवन की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि पवन ने उपचार के दौरान अपने भाई को बताया था कि आरोपी किरण ने फोन करके उसे घर बुलाया था। आरोपी किरण ने परिवारजनों के साथ मिलकर उसके हाथ-पैर बांधकर लाठी-डंडों से पिटाई करने के साथ ही बाल भी काट दिए। इतना बताने के बाद पवन ने दम तोड़ दिया।
सदर विधायक मनीष असीजा पवन के परिवारजनों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी। साथ ही परिवारजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा दिया। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारियों से बात की। वहीं बसपा के स्थानीय नेता भी अस्पताल में परिवारीजनों के पास पहुंचे।
रसूलपुर पुलिस ने मृतक पवन के भाई आकाश की तहरीर पर आरोपियों किरण, अशोक कुमार, सत्यवीर, जयवीर, अजय कुमार, हरीबाबू, और विशाल को नामजद करते हुए तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment