कोविड-19 टीकाकरण ने गति पकड़ी, राजनाथ, हर्षवर्धन और फारूक अब्दुल्ला पहले टीका लेने वालों में
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला उन प्रमुख नेताओं में शामिल रहे जिन्होंने मंगलवार को कोविड-19 से बचाव का टीका लगवाया। इसके साथ ही विस्तारित टीकाकरण अभियान ने भी गति पकड़ ली है और को-विन पोर्टल पर मंगलवार तक करीब 50 लाख लोग पंजीकरण करा चुके थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक मार्च से शुरू दूसरे चरण में 60 साल से अधिक उम्र के और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 से 60 साल उम्र के 2 लाख 8 हजार 791 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों ने भी टीका लगवाया है।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment