मकान के तीसरे तल से नाले में गिरने से कारोबारी की मौत!
मेदिनीनगर (झारखंड)। मेदिनीनगर के इंजीनियरिंग रोड इलाके में मंगलवार शाम एक चर्चित कारोबारी की उनके मकान के तीसरे तल से नाले में गिरकर संदिग्ध मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम लगभग छह बजे इंजीनियरिंग रोड स्थित एक इमारत के तीसरे तल्ले से गिरकर शहर के चर्चित कारोबारी सागर सिघांनिया (45) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह इमारत की खिड़की के रास्ते सीधे नाले में गिरे, जहां से उन्हें स्थानीय लोगों ने उठा कर मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में ले गये जहां उन्होंने दम तोड़ दिया । उक्त घटना की पुष्टि करते हुए शहर थाने की उप निरीक्षक पूजा विभूति ने बताया कि मौत के कारणों का पता पुलिस लगा रही है और इसके लिए थानेदार अरुण कुमार महथा के नेतृत्व में विशेष छानबीन की जा रही है । पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच-पड़ताल कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर मौत की वजह क्या है ।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment