शादी के 19 दिन बाद आई मायके, प्रेमी के साथ भागी, पिता ने कर दी हत्या!
दौसा। राजस्थान के दौसा में गुरुवार सुबह आरोपी पिता ने प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। बेटी की हत्या के बाद आरोपी पिता खुद थाने पहुंच गया। पुलिस ने बताया कि थाने में आकर आरोपी पिता बोला- मैंने बेटी को मार डाला है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता दो दिन पहले ही बेटी को प्रेमी के यहां से जबरदस्ती अपने घर ले आया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि मृतका का नाम पिंकी था। वह रामकुंड क्षेत्र में परिवार के साथ रहती थी। आरोपी पिता शंकरलाल सैनी ने 16 फरवरी को बेटी की मर्जी के खिलाफ उसकी शादी की थी। 19 फरवरी को पिंकी ससुराल से मायके आ गई। फिर 21 फरवरी को प्रेमी के साथ मायके से भाग गई। इसके बाद परिवार ने बेटी पिंकी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि 1 मार्च को युवती प्रेमी के साथ दौसा जिले में ही उसके घर पर पहुंची। इसकी भनक युवती के परिजनों को लग गई। वे दो दिन पहले युवती को प्रेमी के घर से उठा ले गए। इसके बाद प्रेमी ने महिला थाने में पिंकी के अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने बताया कि प्रेमी, पिंकी के मुहल्ले में रहता है। यहीं दोनों का अफेयर शुरू हुआ था। पिंकी के पिता उसके प्रेमी से शादी करने के खिलाफ थे। ऐसे में पिंकी की मर्जी के खिलाफ उन्होंने उसकी 16 फरवरी को शादी कर दी थी।
पुलिस ने बताया कि परिवार ने पिंकी को वापस ससुराल जाने के लिए समझाया, लेकिन पिंकी प्रेमी को छोडऩे के लिए तैयार नहीं थी। ऐसे में गुरुवार सुबह घर में ही आरोपी पिता ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। बेटी की हत्या के बाद आरोपी पिता थाने पहुंचा। पुलिस ने बताया कि थाने में आकर आरोपी बोला-मैंने बेटी को मार डाला है। लाश घर पर पड़ी है। चलकर उठा लीजिए। फिलहाल, यह नहीं पता चल पाया है कि हत्या के समय घर में और कौन-कौन था। आरोपी पिता दौसा में ही फलों का ठेला लगाता है।
युवती की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद एडिशनल एसपी भी मौके पर पहुंचे।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment