सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत
कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में गंगापार के नवाबगंज थानान्तर्गत खागलपुर गांव के सामने गुरुवार को हुए सड़क हादसे में दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के मंसूरबाद निवासी सुभाष चन्द्र चौरसिया (35) अपने भाई हरिश्चंद्र चौरसिया (40) का इलाज कराने बुधवार को अस्पताल गया था। वहां से गुरुवार को वापस लौटते समय खागलपुर, नवाबगंज के समीप उनकी कार दूसरे वाहन से टकरा गई जिसमें उनकी मौत हो गई। कार में सवार दोनों भाइयों के अलावा राधे सरोज (25) निवासी फतेहपुर कायस्थान, नवाबगंज गम्भीर रूप से घायल हो गया। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment