कोविड-19 उपचार केंद्र के पास आग लगी, अस्पताल एवं मरीज सुरक्षित
औरंगाबाद। महाराष्ट्र में बीड जिले के अंबेजोगाई तहसील में एक कोविड-19 उपचार केंद्र के पास आग लग गयी लेकिन इस केंद्र एवं वहां उपचाररत मरीजों को कोई नुकसान नहीं हुआ। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा, कोविड-19 देखभाल केंद्र के पास जमा पत्तियों एवं घास में समीप से गुजर रही बिजली की तार में चिंगारी से आग लग गयी। करीब 20 मिनट तक आग लगी रही और कुछ पेड़ों को भी नुकसान पहुंचा। अंबेजोगाई शहर से एक टीम आयी और उसने आग पर नियंत्रण पाया। उन्होंने बताया कि जहां यह आग लगी वह जगह इस केंद्र से बस थोड़ी दूरी पर है। इस केंद्र में कोरोना वायरस के मरीजों का उपचार चल रहा है। अधिकारी ने कहा, वृद्धरोग भवन समीप में ही है लेकिन उसे और वहां उपचाररत मरीज पूरी तरह सुरक्षित हैं।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment