चोरी के शक में युवक को पीट-पीटकर मार डाला! चार आरोपी गिरफ्तार
मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे में 24 वर्षीय युवक की चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, शनिवार को भायंदर के इंदिरा नगर में अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली थी।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव पर चोट के निशान थे। मृतक की पहचान मुंबई के सूरजभान सोनी के तौर पर हुई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। मीरा भायंदर वसई विरार के उपायुक्त अमित काले ने बताया, मृतक शनिवार तड़के इलाके में घूम रहा था। पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों ने चोर होने के शक में उसे पकड़ लिया और जमकर पीटा। इससे उसकी मौत हो गई।
मामले में पुलिस ने रविवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना से कुछ घंटे पहले आरोपियों ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक और युवक को पकड़ा था, लेकिन उसे पुलिस के हवाले कर दिया था।






.jpg)


.jpg)
Leave A Comment