विवाद सुलझाने गए युवक की चाकू मारकर हत्या!
अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)। अलीगढ़ जिले के इगलास इलाके में 26 वर्षीय युवक की दिनदहाड़े चाकू मारकर कथित रूप से हत्या कर दी गई, क्योंकि उसने अपने चचेरे भाई और पड़ोसी के बीच पैसे को लेकर विवाद सुलझाने का प्रयास किया था।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि इगलास थाना क्षेत्र के नगला फलार निवासी हेयर कटिंग सैलून चलाने वाले हैदर अली को उसके पड़ोसी आरोपी इमरान ने चाकू मारकर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने अपने चचेरे भाई अजीज और आरोपी इमरान के बीच पैसे की लेनदेन का विवाद सुलझाने में हस्तक्षेप किया था। इगलास के थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के अनुसार हैदर अली के चचेरे भाई अजीज और आरोपी इमरान के बीच लेनदेन का विवाद था जिसे सुबह में दोनों ने मिलकर हल कर लिया था , लेकिन कुछ समय बाद आरोपी इमरान और उसके साथियों ने हैदर अली को चाकू मार दिया और फरार हो गये। परिजन जब तक हैदर अली को अस्पताल ले कर पहुंचते उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भादंसं की संबंधित धाराओं में मामला दर्जकर आरोपी इमरान और उसके दो साथियों की तलाश शुरू कर दी है।
(File Photo)






.jpg)


.jpg)
Leave A Comment