मां-बेटी की नृशंस हत्या करने वाला आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना बाह के जरार कस्बे में मां और बेटी की नृशंस हत्या करने वाले आरोपी के साथ मंगलवार को पुलिस की बटेश्वर क्षेत्र में मुठभेड़ हो गयी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उसके पैर में गोली लगी है और उपचार के लिये उसे अस्पताला में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके पास से तमंचा और बाइक बरामद की है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक वेकेंट अशोक ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर बटेश्वर मार्ग गोविंद नामक आरोपी को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उने पुलिस पर गोली चला दी । उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी गोविंद के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अशोक ने बताया कि आरोपी गोविंद से एक तमंचा और बाइक बरामद की गयी है तथा उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।






.jpg)


.jpg)
Leave A Comment