दर्दनाक सड़क हादसे में मौके पर दो छात्रों की मौत
गढ़वा। झारखंड के गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के एनएच 75 स्थित गोंदा गांव के पास मंगलवार को हुए सड़क हादसे में दो छात्रों की जान चली गई। दोनों ही छात्र लातदाग गांव स्थित लीला बचन डीएवी स्कूल में 8वीं के छात्र थे। दोनों छात्र बिना हेलमेट पहले बाइक चलाकर स्कूल से वापस मेराल आ रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक का टायर एक गड्ढे में चला गया, जिसके चलते बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों छात्र सड़क पर गिर गए। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण दोनों छात्रों की मौके पर मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मेराल निवासी राम प्रवेश साव के पुत्र 15 वर्षीय हिमांशु कुमार और बाना गांव के निवासी उमेश दास के बेटे प्रिंस कुमार के रूप में हुई है। हिमांशु दो भाइयों में सबसे बड़ा था। जबकि प्रिंस तीन भाइयों में मंझला था। हिमांशु अपनी बाइक लेकर स्कूल गया था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।






.jpg)


.jpg)
Leave A Comment