ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत
भिवानी । हरियाणा के चरखी-दादरी में कलियाणा रोड पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गांव कलियाणा निवासी सोमबीर (38) व अमन (16) मंगलवार देर शाम दादरी से बाइक पर घर जा रहे थे। जब वे कलियाणा रोड पर पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि अनियंत्रित ट्रैक्टर से कुचलकर हादसे में सोमबीर व अमन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। परिजनों ने बताया कि सोमबीर व अमन बढ़ई का काम करते थे। दोनों फिलहाल दादरी में काम कर रहे थे।






.jpg)


.jpg)
Leave A Comment