ट्रेन की चपेट में आने से दंपति की मौत
कुरुक्षेत्र। हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के कस्बा शाहबाद के गांव संभालखी में रविवार देर रात नेपाली दंपती की हादसे में मौत हो गई। नेपाली दंपती बठिंडा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों 10 से 15 फीट ऊपर उछले और काफी दूर जाकर गिरे। जब तक लोग पहुंचे, दोनों की मौत हो चुकी थी।
रेलवे हेल्पर्स के प्रधान तिलक राज अग्रवाल ने बताया कि उनकी टीम ने शवों को ट्रैक से उठाकर कुरुक्षेत्र के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल पहुंचाया। जीआरपी ने केस दर्ज करके मृतकों के परिजन को हादसे की सूचना दे दी है। मृतकों की पहचान संतोष और उसकी पत्नी आरती के रूप में हुई है। वे गांव अमीन में किसी के यहां नौकरी करते थे। रविवार को वे संभालखी स्थित पोल्ट्री फार्म में अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए आए थे। लौटते समय हादसा हो गया। पुलिस के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों मृतक रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार से ट्रेन आई और दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने डाउन रेलवे ट्रैक तो पार कर लिया था, लेकिन अप ट्रैक पर उनका ध्यान नहीं गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। लोगों ने शवों को ट्रैक पर पड़े देखा तो जीआरपी को सूचना दी, जिसने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया।






.jpg)


.jpg)
Leave A Comment