केंद्र सभी जिलों में जल संरक्षण जल शक्ति अभियान की शुरूआत करेगा
नई दिल्ली। केंद्र इस वर्ष अगस्त में देश के सभी जिलों में मिशन के रूप में जल संरक्षण जल शक्ति अभियान की शुरूआत करेगा। जल शक्ति मंत्रालय के कामकाज को लेकर मंगलवार को राज्यसभा में चर्चा का जवाब देते हुए, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि मौजूदा सरकार के शासन में सुरक्षित और नियमित नल के पानी की सुलभता प्रदान करने के कार्य में पिछले 70 वर्षों में किए गए कामों से अधिक है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र ने मिशन जल शक्ति के शुभारंभ के बाद से सिर्फ 15 महीनों के अंतराल में नल के पानी के कनेक्शन में लगभग 20 प्रतिशत की बढोत्तरी दर्ज हुई है। देश में सहभागी जल प्रबंधन मॉडल को सुनिश्चित करने की दिशा में प्रधानमंत्री के प्रयासों पर चर्चा करत हुए श्री शेखावत ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने सभी गांवों के सरपंचों और प्रधानों को पत्र लिखे हैं। इन पत्रों के माध्यम से ग्रामीण भारत में वर्षा जल संचयन और जल संरक्षण करने का आग्रह किया।






.jpg)


.jpg)
Leave A Comment