मिनी-ट्रक के पलटने से पांच की मौत, 46 घायल
मंडला । मध्य प्रदेश के मंडला जिले में बारात ले जा रही एक मिनी-ट्रक के पलट जाने से इसमें सवार पांच लोगों की गुरुवार को मौत हो गई और अन्य 46 घायल हो गये। मंडला जिले के पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह परिहार ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 11 बजे जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर टिकरिया पुलिस थाना अंतर्गत पोतला ग्राम के पास हुआ। उन्होंने कहा कि हादसा उस वक्त हुआ जब बारातियों से भरा यह वाहन ग्राम देव डोंगरी से ग्राम चंदेरा वापस लौट रहा था। परिहार ने बताया कि इस हादसे में दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई और 46 लोग घायल हुये हैं। उन्होंने कहा कि घायलों में से 34 को जबलपुर रेफर किया गया है, जबकि बाकी लोगों का इलाज मंडला में किया जा रहा है।






.jpg)


.jpg)
Leave A Comment