गार्डन के झूले में फंदे से लटकी मिली युवक की लाश
मामला धमतरी के कोतवाली थाना क्षेत्र का
धमतरी। धमतरी में शनिवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध हालत में फंदे से लटका मिला है। शव गार्डन में झूले से लटका हुआ था। सुबह लोग मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचे तो पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। मामला कोतवाली क्षेत्र का है।
पुलिस ने बताया कि जिला अस्पताल के पास स्थित नेहरू गार्डन में रोज की तरह लोग शनिवार को भी मॉर्निग वॉक के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि एक युवक का शव झूले में गमछे के सहारे फंदे से लटक रहा है। इस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। तलाशी के दौरान युवक के पास से कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके।






.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment