तालाब में नहाने गए पांच बच्चों की डूबने से मौत
हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग में मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। गदोखर गांव स्थित तालाब में नहाने गए पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई। सभी बच्चों की उम्र 12 से 13 साल के बीच है। डूबने वाले बच्चों का नाम काजल कुमारी (12), गोलू कुमार (12), निविता कुमारी (13), दुर्गा कुमारी (12) और रिया कुमारी (12) है।
पुलिस ने बताया कि मामला शहर से सटे कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र का है। यहां बच्चे तालाब में नहाने के लिए गए थे। इसी दौरान डूबने से सभी की मौत हो गई। सभी शवों को बरामद कर लिया गया है। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं। मामले की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया।






.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment