सेवानिवृत्त सेना के जवान की हत्या
नयी दिल्ली । पश्चिमी दिल्ली के जाफरपुर कलां इलाके में दो अज्ञात लोगों ने 43 वर्षीय सेवानिवृत्त सेना के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान जाफरपुर कलां निवासी मुकेश उर्फ फौजी के रूप में हुई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम करीब पांच बजकर 30 मिनट पर मुकेश जाफरपुर कलां के फिरनी रोड के निकट अपने दोस्तों के साथ एक मैदान में थे, तभी वहां दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से आए और राकेश नाम के व्यक्ति के बारे में पूछा। पुलिस ने बताया कि इस पर उन्होंने जवाब दिया कि राकेश उनके साथ नहीं है। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) संतोष कुमार मीणा ने बताया, ‘‘ इसी बीच जो व्यक्ति राकेश के बारे में पूछ रहा था, उसने देसी पिस्तौल से मुकेश पर गोली चला दी। वह गोली चलाकर फरार हो गया।'' बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
--File photo






.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment