दिनदहाड़े बैंक के गेट पर 10 लाख की लूट
बैंक से बाहर निकले व्यक्ति ने रुपए बाइक के बैग में रखे, तभी वहां खड़े बदमाश छीनकर भागे
झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनूं में गुरुवार को दिनदहाड़े बैंक के बाहर 10 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया। यहां बदमाश बैंक से निकले व्यक्ति से रुपए लूटकर ले गए। वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद बदमाशों की पहचान की जा रही है। साथ ही शहर को बॉर्डर पर नाकाबंदी करवाई गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में साहो के कुएं के पास की है। जहां बगड़ के रहने वाले बनवारीलाल भारतीय स्टेट बैंक से 10 लाख रुपए निकालकर आए थे। उन्होंने पैसे अपनी बाइक के साइड बैग में रखे थे। इसी दौरान बाइक पर आए दो बदमाश बैग में रखे रुपए लूटकर ले गए। घटना के बाद तुरंत एक्टिव हुई पुलिस ने बॉर्डर पर नाकाबंदी करवा दी । घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल बैंक और उसके आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।






.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment