महिला ने 8 साल की बेटी की गर्दन और खुद की नस काटी, बेटी की मौत
कटिहार। बिहार के कटिहार में एक मां ने अपनी 8 साल की बेटी की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी और खुद की नस काट ली। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलमाड़ा गांव की है। महिला की स्थिति गंभीर है और सदर अस्पताल में इलाजरत है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर लिया। बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मुफस्सिल थाने की पुलिस ने बताया कि पति की कथित प्रताडऩा से तंग आकर महिला ने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। पुलिस के अनुसार बेटी की धारदार हथियार से हत्या करने की वजह खुद आरोपी मां ने बताई है। आरोपी जखीरा खातून ने बताया कि उसके पति मो. सैफुल उसे कथित रूप से प्रताडि़त करने लगा था। रोज-रोज मारपीट से तंग आकर उसने यह कदम उठाया। पति-पत्नी के बीच 3 दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर वह काफी तनाव में थी। शुक्रवार को पति के काम पर चले जाने के बाद उसने 8 साल की बेटी को धारदार हथियार से मार डाला। इसके बाद उसने घर में रखी फिनाइल की शीशी पी ली और नस को काट लिया।
पुलिस ने बताया कि बेटी की हत्या के बाद आरोपी मां भी खुद को खत्म करने का पूरा इंतजाम कर चुकी थी। फिनाइल की पूरी शीशी पीने और नस काटने के बाद उसने जिंदगी के अंतिम क्षण के लिए ही आंखें खोल रखी थीं। लेकिन, किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था। आरोपी जखीरा की इस करतूत की भनक पड़ोसियों को लग गई। वे उसके घर पहुंचे तो सन्न रह गए। घर में बेटी की लाश पड़ी थी, आरोपी मां भी अधमरी वहीं पड़ी हुई थी। लोगों ने आननफानन में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, जिससे उसकी जान बच गई। इधर, पति मो. सैफुल को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि मो. सैफुल और जखीरा खातून की शादी 10 साल पहले हुई थी। मो. सैफुल को आरोपी जखीरा से प्रेम हो गया था, जिसके बाद प्यार परवान चढऩे लगा। दोनों ने समाज के सामने एक-दूसरे को कुबूल कर लिया। पत्नी को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो इसलिए सैफुल ने अपने मां-बाप से अलग अपनी गृहस्थी बसा ली। 2 साल बाद एक बेटी हुई, जिसका नाम शहनाज खातून रखा। सैफुल कटिहार महिला कॉलेज के समीप जय माता दी ट्रांसपोर्ट कंपनी काम करने लगा। कंपनी के तरफ से उसे अच्छी तनख्वाह मिलने लगी, जिससे वह अपने परिवार का भरण-पोषण अच्छी तरह से करने लगा। लेकिन, बीच-बीच में छोटी मोटी बातों को लेकर पति-पत्नी में विवाद होता रहता था।






.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment