पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर; एक की मौके पर मौत; दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा
सवाई माधोपुर। राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर मे रविवार तड़के सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जिन्हें तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक आरोपी पिकअप चालक मौके से गाड़ी लेकर भाग निकला। जिसकी तलाश के लिए आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी करवाई गई है। वहीं, दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है।
पुलिस ने बताया कि घटना लालसोट कोटा हाइवे पर रसूलपुरा गांव के पास की है। जहां प्रेमराज गुर्जर और गंगासहाय बाइक पर सवार होकर अपने गांव तितलाई जा रहे थे। इस दौरान लालसोट कोटा मेगा हाइवे पर सामने से आ रही पिकअप गाड़ी ने दोनों को टक्कर मार दी। जिससे एककी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरे ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों मृतकों के शव फिलहाल सवाई माधोपुर की मोर्चरी में रखे गए हैं। जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है। साथ ही परिजनों की भी घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस मौके से भाग पिकअप चालक की तलाश में जुटी है।
हादसा इतना भीषण था कि बाइक आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसका रिम, टायर और शॉकर्स अलग हो गए। जिसके हिस्से सड़क पर अलग-अलग जगह बिखर गए।






.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment