होली के दिन सड़कों पर हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं
नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में होली के दिन यातायात नियम तोड़ने वालों और सड़क पर हुडदंग करने वालों से ट्रैफिक पुलिस सख्ती से निपटेगी। ऐसे लोगों को रोकने के लिए प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की टीम तैनात की जाएंगी। स्थानीय पुलिस के साथ वाहन जब्त करने और जुर्माने की कार्रवाई होगी।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त आयुक्त (ऑपरेशन) मीनू चौधरी ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण को लेकर दिल्ली सरकार के निर्देशों का पालन करें। सार्वजनिक जगहों पर भीड़ एकत्रित न करें। मास्क पहनें और संक्रमण से बचाव के उपाए अपनाएं। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, शराब पीकर, तेज गति में, लापरवाही से वाहन चलाने, लालबत्ती तोड़ने, ट्रिपल राइडिंग, नाबालिग के वाहन चलाने, हेलमेट नहीं पहनने और वाहन पर स्टंट करने वालों पर विशेष नजर रहेगी। नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
होली के दिन दोपहर दो बजे से चलेंगी बसें
होली वाले दिन सुबह के समय डीटीसी बसों की सेवा निलंबित रहेगी। दोपहर दो बजे से जरूरत के हिसाब से डीटीसी बसों का दिल्ली-एनसीआर में चुनिंदा रूट पर परिचालन किया जाएगा। डीटीसी के अनुसार उस दिन यात्रियों का आवागमन काफी कम रहता है। इसी के मद्देनजर 898 बसों को दोपहर बाद सड़कों पर उतारा जाएगा। बस संबंधी जानकारी के लिए यात्री डीटीसी के हेल्पलाइन नंबर 1800118181 और 41400400 पर सूचना प्राप्त कर सकते हैं। डीटीसी की बेड़े में 3760 बसें बताई जाती हैं।






.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment