आपसी झगड़े के बाद पति-पत्नी ने लगायी फांसी!
बहराइच (उत्तर प्रदेश)। बहराइच जिले के रामगांव क्षेत्र में होली के दिन आपसी विवाद के बाद पति-पत्नी द्वारा एक साथ फांसी लगाने का मामला सामने आया है। इस घटना में पत्नी की मौत हो गई जबकि पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बताया कि धर्मकुंडा गांव निवासी बाबादीन ने सोमवार को पुलिस को सूचित किया कि उनकी बहन गुड्डी का अपने पति रिंकू से सोमवार को होली के दिन किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद दोनों ने फांसी लगा ली। एएसपी ने बताया कि गुड्डी की मृत्यु हो गयी है, जबकि उनके पति का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि रिंकू की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (फाइल फोटो)






.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment