राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बाईपास सर्जरी हुई
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बाईपास सर्जरी हुई । राष्ट्रपति भवन से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई । बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति की सर्जरी सफल रही और उनकी हालत स्थिर है ।
बयान के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की आज सुबह (30 मार्च 2021) नई दिल्ली स्थित एम्स में बाईपास सर्जरी हुई । सर्जरी सफल रही । उनकी हालत स्थिर है और वरिष्ठ चिकित्सकों की एक टीम उनकी सेहत पर करीबी नजर रख रही है ।
राष्ट्रपति को शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया था । इससे पहले सीने में तकलीफ के बाद उन्हें शुक्रवार की सुबह स्वास्थ्य संबंधी जांच के लिये सेना के अस्पताल (आर एंड आर) लाया गया था ।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट किया -भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी की सर्जरी के बाद उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है। ईश्वर उन्हें दीर्घायु व प्रसन्नचित्त रखें।
गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति की सफल सर्जरी पर प्रसन्नता व्यक्त की । उन्होंने ट्वीट किया, नई दिल्ली स्थित एम्स में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी की सफल बाईपास सर्जरी के बारे में जानकर प्रसन्न हूं । उन्होंने कहा - ईश्वर आपको हर दिन नयी ऊर्जा प्रदान करे । अपके जल्द स्वस्थ्य होने के लिये मेरी शुभकामनाएं ।






.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment