केंद्र ने पीएलआई के अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में 10,900 करोड़ रुपए के निवेश की अनुमति दी
नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना-- पीएलआई के अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में 10,900 करोड़ रुपए के निवेश की अनुमति दे दी है। इस योजना का उद्देश्य देश में विश्व स्तर के खाद्य उत्पाद निर्माता तैयार करना और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भारतीय ब्रांडों के उत्पादों को बढ़ावा देना है।
बुधवार को नई दिल्ली में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर तथा वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी। पीयूष गोयल ने कहा कि इस योजना से रोजगार बढ़ेगा, टिकाऊ मूल्य श्रृंखला का निर्माण होगा और भारतीय उत्पादों को मजबूत ब्रांड लागत का फायदा मिलेगा। यह योजना अगले छह वर्ष में लागू की जाएगी।






.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment