सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के सभी कोविड टीकाकरण केन्द्र पूरे महीने खुले रहेंगे
नई दिल्ली। देश में कोविड टीकाकरण के जोरदार विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए केन्द्र ने सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों के कोविड टीकाकरण केंद्रों को इस महीने सप्ताह के सभी दिन खुला रखने का फैसला किया है। केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखकर उनसे कहा है कि वे इन केंद्रों को पूरे महीने सप्ताह के सातों दिन को खुला रखें। ये केंद्र राजपत्रित अवकाश पर भी खुले रखे जाएंगे।
राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ विस्तृत बातचीत के बाद यह कदम उठाया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग टीकाकरण की सुविधा लाभ उठा सकें। देश में टीकाकरण के कार्य की नियमित रूप से निगरानी और समीक्षा की जा रही है और स्थिति को ध्यान में रखते हुए इसमें सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। देश में 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड टीके लगाने का कार्य एक अप्रैल से शुरू हो गया है।






.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment