बेकाबू जीप ने सड़क के किनारे खड़े दो बारातियों को रौंदा
रीवा। रीवा में बारात की खुशी मातम में बदल गई। दो बारातियों को एक अनियंत्रित जीप ने रौंद दिया। मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया। मौके पर आधा दर्जन थानों की फोर्स पहुंची। तब जाकर मामला शांत हुआ। घटना रीवा के मऊगंज थाना क्षेत्र के दुबगवां कुर्मियान गांव में शुक्रवार देर रात की है।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को दुबगवां कुर्मियान निवासी निसार अहमद के पुत्र फिरोज अंसारी की शादी थी। रात 10 बजे के करीब बारात देवरा गांव जा रही थी। दुल्हा सहित अन्य बाराती निकल चुके थे। अन्य बाराती दूसरे वाहनों में जाने के लिए तैयारी में लगे हुए थे। इसी दौरान सड़क पर खड़े दो लोगों को अनियंत्रित जीप ने रौंदते हुए पलट गई। घटना स्थल पर ही जयतुन निशा व मो. तारीफ की मौत हो गई।मऊगंज एसडीओपी शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि अब स्थिति कंट्रोल में है। दोनों मृतकों का पोस्टमॉर्टम मऊगंज अस्पताल में कराया गया है।






.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment