रेलवे स्टेशन पर दिनदहाड़े लूट का प्रयास, यात्री को चाकुओं से गोदा
बरेली (उप्र)। बरेली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक यात्री का बैग लूटने में असफल तीन लुटेरों ने यात्री को चाकुओं से गोदकर घायल कर दिया। पुलिस लूट का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है। बरेली राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के उप निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मोतिहारी (बिहार) निवासी विश्वजीत कुमार ट्रेन से मोतिहारी से बरेली आया और वह प्लेटफार्म संख्या-दो पर बेंच पर बैठा था। उन्होंने बताया कि शनिवार को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे के आसपास तीन लड़के आए और जबरन विश्वजीत कुमार का बैग छीनने का प्रयास किया। तीनों बदमाशों और विश्वजीत में हाथापाई भी हुई। हालांकि, लुटेरे विश्वजीत कुमार का बैग नहीं छीन पाए। लूट में असफल लुटेरों ने विश्वजीत के पेट और पीठ में चाकुओं से वार किया। शोर मचाने पर तीनों लुटेरे भाग गए। कुमार के अनुसार, पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घायल विश्वजीत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।






.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment