रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट, दो लोगों की मौत, छह घायल
नासिक। महाराष्ट्र के नासिक में एक इमारत में एलजीपी सिलेंडर में हुए विस्फोट की घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना वडाला नाका इलाके में शुक्रवार रात को उस समय हुई, जब संजरीनगर रिहायशी इमारत में लीक हुए सिलेंडर को बदला जा रहा था। उन्होंने कहा कि इस घटना में घायल हुए दो लोगों की शनिवार शाम को उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतकों की पहचान नसरीन सैय्यद (25) और सईदा शरफुद्दीन सैय्यद (49) के रूप में हुई। अधिकारी ने बताया कि घटना में घायल पांच पुरुष और एक महिला का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घायलों में से चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।






.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment