फांसी से लटकता मिला सेना के जवान का शव
बागपत (उत्तर प्रदेश) । जिले के बड़ौत इलाके में रविवार को सेना के एक जवान का शव उसके घर पर फांसी पर लटकता मिला। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बड़ौत थाना क्षेत्र में बिनौली रोड पुलिस चौकी के सामने चरण सिंह विहार स्थित एक मकान में मोहित (28) नामक युवक का शव फांसी से लटकता मिला। बड़ौत थाना कोतवाल अजय कुमार शर्मा के अनुसार, ‘‘बिनौली थाना क्षेत्र के गांव आरिफपुर का रहने वाला मोहित 2015 में सेना में भर्ती हुआ था। एक साल से वह चरण सिंह विहार में किराए पर मकान लेकर रह रहा था। इन दिनों उसकी तैनाती बंगाल के बीना गुड़ी में 24 जाट बटालियन में थी। वह छह फरवरी को छुट्टी लेकर घर आया था और तब से यहीं रह रहा था।'' पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।






.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment