दो व्यक्तियों से 50 लाख रुपये जब्त किए गए
पुरी। पुलिस ने ओडिशा के पिपिली इलाके से सोमवार को दो व्यक्तियों के पास से 50 लाख रुपये जब्त किए। इस विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव होना है। पुलिस ने बताया कि नियमित जांच के दौरान जब बाइक सवार दो लोगों ने पुलिस को चकमा देने की कोशिश की तो उन्हें तरकाज चौक पर हिरासत में ले लिया गया । प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार पुरी जिले के बलंगा के रहने वाले दोनों व्यक्ति जांच नाके पर नहीं रूके और पुलिस ने उनका पीछा किया और उन्हें तरकाज चौक पर पकड़ लिया। पिपिली के तहसीलदार एस कुमार नंदा ने बताया कि जब्त धन 500 रुपये और 200 रुपये के नोटों में हैं।






.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment