55 लाख रुपये चुराने वाले दो सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार
बारपेटा । असम के बारपेटा जिले में चुनाव कार्यालय से कथित तौर पर 55 लाख रुपये चुराने वाले दो सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी रविवार को अधिकारियों ने दी। एक सरकारी बयान के मुताबिक, चुनाव अधिकारी के कार्यालय में हुई चोरी की घटना का पता शनिवार की सुबह चला। बयान में बताया गया, ‘‘बारपेटा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसके बाद बारपेटा के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जांच के दौरान पूरी राशि जब्त कर ली गई।'' एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चुनाव कार्यालय के एक कम्प्यूटर ऑपरेटर और एक कनिष्ठ सहायक को धन चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि दो अप्रैल को 55 लाख रुपये निकाले गए थे और चुनाव अधिकारी के कार्यालय में एक ट्रंक में इसे रखा गया था ताकि छह अप्रैल को होने वाले तीसरे चरण के मतदान के दौरान जलपान, पारिश्रमिक एवं अन्य उद्देश्यों पर खर्च किया जा सके। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है। पुलिस के मुताबिक चुराए गए धन को जिले में पांच अलग-अलग स्थानों से बरामद किया गया।






.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment