लापता बच्चे का शव कुएं से बरामद
फतेहपुर । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में असोथर थाना क्षेत्र के कौंडर गांव में सोमवार शाम से लापता पांच साल के एक बच्चे का शव पुलिस ने मंगलवार सुबह कुएं से बरामद किया।
थरियांव क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) अनिल कुमार ने बताया कि असोथर थाना क्षेत्र के कौंडर गांव में रुद्रप्रताप सिंह का पांच साल का बेटा विपिन सोमवार शाम करीब पांच बजे खेलते समय अचानक घर के दरवाजे से लापता हो गया था। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह घर से कुछ दूरी पर स्थित एक कुएं से विपिन का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सीओ ने कहा, "प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बच्चा खेलते वक्त धोखे से कुएं में गिर गया होगा और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी होगी। लेकिन, मौत का असली कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।" पुलिस ने बताया कि मृत बच्चे के पिता रुद्र प्रताप सिंह ने अज्ञात लोगों पर बच्चे को कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सिंह के आरोपों की भी जांच की जा रही है।






.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment